बिहार में जो पलटी मारेगा वह ही राज करेगा : सुशील मोदी

  • जहरीली शराबकांड पर सीएम के बयान ‘जो पिएगा वह मारेगा’ पर सुशील मोदी ने कसा तंज़

पटना। बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगभग 74 हो गई है। यही कारण है कि भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार और उनकी सरकार के खिलाफ हमलावर है। इन सबके बीच नीतीश कुमार का एक बयान जबरदस्त तरीके से चर्चा का विषय बना हुआ है। नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जो शराब पिएगा वह मरेगा। इसी को भाजपा ने असंवेदनशील बयान करार दिया है। इन सबके बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो पिएगा वह मारेगा, तो क्या जो पलटी मारेगा वह राज करेगा। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने ही भाजपा गठबंधन से अलग होकर राजद के साथ गठबंधन की सरकार बना ली थी। भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा ने बिहार में जहरीली शराब का मुद्दा संसद में भी उठाया है। भाजपा नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रही है। भाजपा शराबबंदी कानून को पूरी तरीके से विफल बता रही है। हालांकि नीतीश कुमार साफ तौर पर कह रहे हैं कि जो भी शराब पिएगा वह मरेगा। शराब पीना गलत है। जो गलत काम करेगा उसको उसका नतीजा भुगतना होगा। जहरीली शराब पीने से मरने वालों को कोई भी मुआवजा सरकार की ओर से नहीं दिया जाएगा। किसी भी थाने में शराब पीना ठीक नहीं है। इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बिहार को 35 हजार करोड़ की राजस्व क्षति, जहरीली शराब वाले 1000 से ज्यादा लोगों की मौत और 6 साल में 4 लाख गरीबों के जेल जाने के बाद भी क्या शराबबंदी की समीक्षा नहीं होनी चाहिए। भाजपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा शुरू से पूर्ण मद्यनिषेध नीति का समर्थन करती रही है, लेकिन नीतीश सरकार इसे लागू करने में पूरी तरह विफल है।

About Post Author

You may have missed