बाढ़ में अज्ञात वाहन ने ली ठेला चालक की जान, एनएच-31 पर लगा भीषण जाम

बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित सवेरा चौक के पास एनएच-31 पर शुक्रवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ठेला चालक को अज्ञात वाहन ने भीषण टक्कर मार दी।

टक्कर इतना जबरदस्त थी कि दुर्घटना स्थल पर ही ठेला चालक की मौत हो गई। सड़क हादसा की खबर सुनते ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकले अन्य लोग दुर्घटना स्थल पर जमा हो गए और शव की पहचान होने पर मृतक के घर वालों को सूचित किया गया।

मृतक की पहचान स्थानीय काजीचक मोहल्ले का रहने वाला कारु के रूप में हुआ है। वहीं घटनास्थल पर जुटे आक्रोशित लोग ठऌ 31 को जाम कर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस सड़क को जाम से मुक्त करने की कवायद में जुटी हुई है।

बाढ़ पुलिस की ओर से खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वाहन को अचानक तीव्र गति में पीछे करने की वजह से हादसा हुआ है।

बता दें व्यस्ततम शहर में तब्दील बाढ़ शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर रोड इंडिकेटर नहीं हैे यही वजह है कि वाहन चालक अज्ञात रूट अपना लेते हैं और फिर आनन-फानन में वाहन को पीछे करना पड़ता है, जो सीधे-सीधे हादसे को दावत देती हैे

You may have missed