व्हाट्सअप पर पत्नी का न्यूड फोटो भेज मांगा 30 हजार
पटना सिटी/(आनंद केसरी)। अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्टनगर के रहने वाले व्यक्ति के मोबाइल के व्हाट्सअप पर पत्नी का न्यूड फोटो आया। साथ ही धमकी भी कि 30 हजार रुपया दो, वर्ना पत्नी की तस्वीर को वायरल कर देंगे। नम्बर महाराष्ट्र का है। फिलहाल बंद बता रहा है।
अगस्त से आ रहा है मैसेज
पति लव ने बताया कि अगस्त माह से ही मेसेज आ रहा है। मगर लगातार फोटो और धमकी भरा मेसेज आने के बाद उसने अगमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में कहा गया कि पहले कॉल के महाराष्ट्र से आने का पता चला। मगर नाम और नम्बर का पता नहीं चला। बाद में जो नम्बर पता चला, उस पर अनेक बार कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। फिलहाल वह नम्बर लगातार बंद बता रहा है। अगमकुआं थाना के थानेदार अशोक कुमार पाण्डेय ने मामला दर्ज होने और इसकी जांच आईटी सेल से किए जाने की बात कही। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच संभवतः तलाक का मामला भी चल रहा है। मामले की छानबीन जारी है।