प्रदेश में 2 दिन बाद बदलेगा मौसम; येलो अलर्ट जारी, तेज बारिश के साथ ठनका गिरने की संभवाना

पटना। अगले 48 घंटे में दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में जबरदस्त लू चलने के आसार हैं। आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 अप्रैल और एक मई को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। ठनका गिरने की भी आशंका है। आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। इधर बुधवार को भी प्रदेश गर्म हवा की गिरफ्त में रहा। 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में औसत उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। वही गर्म हवा में किसी तरह की कमी नहीं रही। अगले दो दिनों तक इससे राहत नहीं मिलनेवाली नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक शहर का पारा इसके आसपास रहने की आशंका है।
बच्चों में डायरिया के 30 फीसदी और एलर्जी के फीसदी मामले बढ़े
भीषण गर्मी ने शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ा दी है। ओपीडी में आने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चे व बुजुर्गों की है। मेडिसिन ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इनमें आंखों में सूखापन व लाल होने की समस्या बढ़ गयी है। तेज धूप व दूषित खान-पान से मरीज सर्दी व खांसी से पीड़ित होकर अस्पताल आ रहे हैं। खासकर पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के शिशु वार्ड भर गये हैं। दोनों ही अस्पतालों के मेडिसिन विभाग के ओपीडी में गर्मी के सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या 20 फीसदी बढ़ गयी है। इसके अलावा उलटी-दस्त, सांस के 20 फीसदी, वायरल फीवर के 20 फीसदी, आंखों में एलर्जी के भी 20 फीसदी मरीज बढ़ गये हैं। इसके अलावा हार्ट, पैरालेसिस, लू, डायबिटीज और यूरीन इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

You may have missed