December 10, 2025

पटना समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश से बदला मौसम, भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पटना। बिहार में मानसून का सिस्टम अभी काफी सक्रिय है। मौसम विभाग की ओर से 9 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर के वर्षा का पूर्वानुमान है। राजधानी पटना की बात करें तो बीते 16 घंटे से पटना में लगातार बारिश जारी है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को प्रदेश के 8 जिलों में अतिभारी बारिश बिजली को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का 10 में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और भागलपुर शामिल है। प्रदेश के 2 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमे सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिला शामिल है। इसके अलावा प्रदेश के शेष हिस्से में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण बिहार और इसके आसपास बना हुआ है। वहीं मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदाह से होकर मणिपुर तक प्रभावी है। इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के कई जिलों झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। वही अरवल में वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री राहत कोष से अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। खुले मैदान, खेत खलिहान, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाए रखें।

You may have missed