पटना समेत पूरे बिहार में फिर बदला मौसम, अगले 5 दिनों तक बढ़ेगी गर्मी

पटना। बिहार में मौसम का उतार चढ़ाव लगातार जारी है। कुछ दिनों की राहत के बाद अब एक बार फिर से बिहार का मौसम बदले वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस सप्ताह बिहार के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। एक दो जिलों को छोड़ दें तो बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा। पटना समेत राज्य के 28 जिलों के अधिकतम तापमान में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।पटना के अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि 40.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा। अगले पांच दिनों में तापमान के बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी हालांकि इस हफ्ते लू चलने की आशंका काफी कम है। राज्य में प्री मानसून के बारिश का दौर इस हफ्ते कम रहने की उम्मीद है। अभी तक प्री मानसून में सामान्य से 4 फीसदी कम बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दो तीन दिनों में तापमान 40 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि रात का तापमान भी 27 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। बता दें कि बिहार में 13-14 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है। मॉनसून के एक्टिव होने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, तबतक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

 

About Post Author

You may have missed