सहरसा में दो युवक का पिस्टल लहराते विडियो वायरल, सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस

सहरसा। बिहार के शादियों में हर्ष फायरिंग के मामले आये दिन आते रहते है। बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान डीजे की धुन पर हथियार लहराते दो युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की दो युवक डीजे की धुन पर हथियार के साथ डांस करते दिख रहे हैं। दोनों खुलेआम पिस्टल लहराते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, यह वायरल वीडियो बिहरा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 का बताया जा रहा है। बीते 14 जून को एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान दो युवक द्वारा पिस्टल लहराने की बात कही जा रही है। हालांकि, वायरल वीडियो की सूचना से पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है। बता दे की बिहरा थाना क्षेत्र में आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। यही कारण है कि बेखौफ अपराधी हथियार लेकर सड़कों पर गटरमस्ती करना, राह चलते राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना आम हो गई है। इससे पूर्व बीते मई महीने में ही बारा पंचायत के लालगंज गांव में तमंचे पर डिस्को का वीडियो व पिस्टल वाली फोटो वायरल हो चुकी है।
प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोग परेशान
वही शादी समारोह में युवकों द्वारा खुलेआम हथियार लहराने की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इसे पुलिस प्रशासन की उदासीनता का परिणाम बता रहे हैं। आलम यह है कि शाम के बाद लोग अपने घरों से निकलने में परहेज करते हैं। वही इस मामले में थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं थी। जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed