साबुन से हाथ धोने और नियमित साफ-सफाई से कम होती है डायरिया संबंधी बीमारियां, बच्चे इसका रखें खास ध्यान : आनंद माधव
पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने आज सुलतानगंज में स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को बताया कि पानी और साबुन से हाथ धोने की सरल क्रिया से ही डायरिया संबंधी बीमारियों की संभावना 50% तक कम हो जाती है! वास्तव में, खाद्य जनित बीमारियों का मुख्य कारण दूषित हाथ हैं। हाथ धोने से 21% तक श्वसन संबंधी बीमारियाँ कम हो सकती हैं जो दूषित पदार्थों के कारण हो सकती हैं। शैल प्रद्युमन सोसाइटी फॉर डेवलेपमेंट एण्ड चेंज ने आज स्वच्छता अभियान मध्य विद्यालय, मसदी मुशहरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय मसदी, मध्य विद्यालय, सीतारामपुर,प्राथमिक विद्यालय विंदटोला, शिवनंदनपुर, मध्य विद्यालय, गंगटी, मिरहट्टी, नवादा, मध्य विद्यालय नारायणपुर, मध्य विधालय, गंगापुर दियारा, उच्च माध्यमिक विधालय, अबजूगंज स्कूलों में चलाया। इस अवसर पर सुलतानगंज जिला परिषद सदस्य आशा जायसवाल नें कहा कि साफ सफाई का जीवन में बहुत महत्व है। साफ सफाई आपको सफलता भी दिलाती है।अभियान में अनिल वर्मा, प्रमेंद्र कुमार एवं आशोक दास भी साथ रहे। विद्यालयों के प्रधानध्यापक क्रमश: उर्मिला रानी, हरिशंकर पाण्डे, शशी सौरभ, रेखा कुमारी, प्रभाकर कुमार, कल्पना कुमारी, अशोक कुमार रंजन एवं सुनील कुमार ने इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दिया।


