बिहार में बर्ड फ्लू का बढ़ा खतरा, सुपौल में बड़े स्तर पर पक्षियों की मौत से मचा हडकंप

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा हैं। सदर प्रखंड के छपकाही गांव के कुछ वार्डों में पक्षियों के लिये गये सैंपल से इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसके बाद जिला स्तर पर रीपेड रिस्पांस टीम का गठन कर पक्षियों को मारने का कार्य भी शुरू कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि बीते दो सप्ताह पहले छपकाही गांव के वार्ड 1 से लेकर 11 तक में कुछ मुर्गा और बतख की अचानक छटपटा कर मौत होने लगी थी। वही आसपास कई कौआ भी मरा मिला था। इसके बाद पटना से आई टीम ने कुछ इन्फेक्टेड पक्षियों का सैंपल लिया।
जानकारी के मुताबिक, इन लिए गये सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टी हुई। इसके बाद जिलास्तर पर बनी रीपेड रेस्पांस टीम ने पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ साथ क्षेत्र के 1 से 9 किमी तक आने वाले सभी गांव में भी इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। जिला पशुपालन पदाधिकारी रामांकर झा ने बताया कि छपकाही गांव को केंद्र मानते हुए एक किमी परिधि के सभी गांवों के मुर्गे-मुर्गियों को मारने के लिए चार टीम बनायी गयी है। सभी पक्षी पालकों को मुआवजा भी दिया जायेगा।

About Post Author