October 28, 2025

PATNA : गौरीचक में वार्ड सदस्य के बेटे को अपराधियों ने गोलियों से भूना, घटनास्थल पर ही हुई मौत

  • चुनावी रंजिश में की गई हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सुडही गांव में अपराधियों ने सोमवार को एक वार्ड सदस्य के बेटे को गोलियों से भून डाला। इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने इसे आपसी चुनावी रंजिश का मामला बताया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को वार्ड सदस्य किरण देवी के बेटे वीरेंद्र कुमार को अपराधियों ने घर के नजदीक ही गोलियों से भून डाला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोली लगते हैं वीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर ही छटपटाने लगा और वहीं उसकी मौत हो गई।
चुनावी रंजिश में की गई हत्या, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वही परिवार के लोगों ने इसकी सूचना गौरीचक थाने को दी। मृतक वीरेंद्र कुमार के पिता रामप्रीत रविदास ने बताया कि 3 महीने पहले भी गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत उन्होंने गौरीचक थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को अपराधियों ने उनके बेटे वीरेंद्र कुमार को गोलियों से भून डाला। इस मामले में रामप्रीत रविदास ने गौरीचक थाने में चुनावी रंजिश को लेकर अपने बेटे के हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हत्या के लिए 11 लोगों को इसका आरोपी बताया है। गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा थाना में 11 लोगों को हत्या का आरोपी बताया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed