December 9, 2025

वार्ड 25- छोटे-छोटे बच्चे भी उतर आए गरीब तथा लाचारों के मदद के लिए, निगम कर्मियों के बीच भी वितरण हुआ

पटना।कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच पटना नगर निगम के वार्ड 25 के क्षेत्र में वार्ड पार्षद रजनीकांत के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच भोज्य सामग्रियों का वितरण का अभियान जारी है।इस क्रम में लाचारों के मदद के लिए अब छोटे छोटे-छोटे बच्चे भी आगे आ रहे हैं।वार्ड पार्षद रजनीकांत ने बताया कि मोहल्ले के कुछ बच्चों ने अपने जमा पैसे से गरीबों के लिए वितरण हेतु तैयार की जा रही सामग्रियों मैं सहायता प्रदान किया है। आज वार्ड पार्षद रजनीकांत की भतीजी का जन्मदिन था।इस मौके पर मीठी,आरोही तथा अर्णव ने नगर निगम के कर्मियों के बीच सामग्रियों का वितरण अपने हाथों से किया।पटना नगर निगम वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत ने अपने युवा साथियों के साथ अपने वार्ड अंतर्गत सभी मुहल्ले जैसे नागेश्वर कॉलोनी,पी एन टी कॉलोनी, बाबा लॉज,सिद्धार्था इन गल्ली,राय जी गली ,मैहर पथ जैसे जगह पर सभी जरूरतमंद गरीबों को आटा, चावल, दाल, आलू, सत्तू, तेल ,दूध बिस्किट जैसे चीजों का वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद रजनीकांत ने कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक आगे भी वितरण किया जाएगा। छोटे बच्चों के हाथों से सहायता प्राप्त कर स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस युद्ध में नन्हे फरिश्ते स्वयं उतर जाए उस युद्ध में हार हो ही नहीं सकती। सब लोगों ने मिलकर एक स्वर में कोरोना के कहर पर विजय प्राप्त करने का संकल्प दोहराया। वार्ड पार्षद रजनीकांत ने बताया कि कल देश के प्रधानमंत्री का आवाहन पर पूरे वार्ड में लोगों ने दीप मोमबत्ती समेत अन्य प्रकाश चिन्हों के बदौलत अंधकार पर विजय प्राप्त करने के लिए भव्य रुप से प्रकाश प्रज्जवलित किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रजनीकांत,कुणाल यादव, प्रतिक राज,अजय सिंह,मोहित मिश्रा, आदित्य तथा पिंटू सिंह उपस्थित थे

You may have missed