बिहार पंचायत चुनाव : पांचवे चरण के लिए कल होगा मतदान, 38 जिलों के 58 प्रखंडों में डालें जाएगें वोट

बिहार पंचायत चुनाव। बिहार के पंचायत चुनाव में अभी 6 चरणों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया जारी है। 3 चरणों के परिणाम आ चुके हैं। वही चौथे चरण की सीटों पर मतगणना जारी है। इसी बीच कल यानी रविवार को पांचवें चरण की सीटों पर मतदान होना हैं। जानकारी के अनुसार, चुनाव के पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे। जानकारी के अनुसार, बिहार पंचायत चुनाव में इस समय कई चरणों की चुनावी प्रक्रिया जारी है। चौथे चरण की सीटों पर आज दूसरे दिन भी मतगणना हो रही है तो पांचवें चरण की सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे।

बता दे कि 24 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर इन प्रखंडों में 22 अक्टूबर की शाम से प्रचार का शोर थम चुका है। बता दे कि पांचवे चरण में मुखिया और सरपंच पद के 845 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला परिषद् सदस्य के 124 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के 115553 पदों के लिए वोटिंग होगी। पंचायत समिति सदस्य के 1171 पदों पर चुनाव होगा।

About Post Author

You may have missed