PATNA : पालीगंज में मतदाताओ को किया गया जागरुक, मतदान सूची पर कराया गया हस्ताक्षर

पटना। राजधानी के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत कुकरी बिगहा गांव में गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाजार प्रखण्ड अंतर्गत कूकरी बिगहा गांव में बीएलओ रंजीत कुमार के द्वारा लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बूथ 88 के बीएलओ के द्वारा प्रत्येक मतदाताओं के घर घर जाकर अगामी लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतू प्रेरित किया गया। वही बीएलओ रंजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदाता के घर घर घूमने के दौरान विशेष तौर पर महिला मतदाताओं को जागरुक किया गया जो अपने घर से वोट देने जाने में संकोच करती हैं। गृह भ्रमण के दौरान दिव्यांग वोटर से भी मुलाकात किया गया और उन्हे भी अपना वोट मतदान केंद्र पर आकर देने हेतू प्रेरित किया गया। उन्हें यह भी बतलाया गया कि जो मतदाता पैर से दिव्यांग हैं उनके लिए बूथ तक आने जानें के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही पहली बार मतदान सूची में नामांकित हुए युवाओं से भी मिलकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस जागरुकता अभियान में प्रत्येक मतदाताओं से मतदान सूची पर उनके नाम और फोटो के सामने हस्ताक्षर भी कराई जा रही है।

About Post Author

You may have missed