PATNA : मनेर के सिंघाड़ा पंचायत के मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार, समझाने में जुटे रहे अधिकारी
मनेर। बिहार पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया है। इस बीच पटना जिले के मनेर इलाके में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। मनेर प्रखंड के सिंघाड़ा पंचायत के बूथ संख्या 159 लोदीपुर और बूथ संख्या 159 शेरभुका पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। जिसके कारण मतदान केंद्र पर एक भी लोग वोट देने नहीं पहुंचे। वोट का बहिष्कार करने को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि गांव से काफी दूर मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसके कारण बुजुर्ग लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका सुधार नहीं किया गया। जिसके कारण लोगों ने वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।


मतदान केंद्र पर उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के लोगों ने खुद से वोट का बहिष्कार किया है। पीठासीन पदाधिकारी ने कहा कि यहां कुल मतदाता की संख्या 600 से ऊपर है लेकिन मतदान केंद्र पर एक भी वोट देने गांव के लोग नहीं पहुंचे हैं। वहीं वोट बहिष्कार कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि एक गांव का मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाया गया है, जिससे दोनों गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसी को लेकर गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। समाचार लिखे जाने तक लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। दानापुर अनुमंडलाधिकारी विक्रम वीरकर ने कहा कि मनेर प्रखंड के सिंघाड़ा पंचायत के बूथ संख्या 159 पर गांव के लोगों के द्वारा वोट बहिष्कार की सूचना मिली है। फिलहाल अधिकारियों को भेजा गया है और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। संभावना है कि कुछ देर में वोट शुरू हो जाएगा।

