मगध महिला कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, निर्वाचन पदाधिकारी ने छात्राओं को दी चुनाव सम्बंधित जानकारी

पटना। आगमी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। वही आयोग द्वारा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो उसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। वही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के आलोक में आज मगध महिला कॉलेज, पटना में युवा महिला मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तरीय मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एच आर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं विशिष्ट अतिथि, बिहार स्टेट स्वीप आईकॉन मैथिली ठाकुर थी। मगध महिला कॉलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से मैथिली ठाकुर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से युवा महिला निर्वाचकों को निर्वाचक सूची में पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। वही इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदय से निर्वाचन प्रक्रिया व पंजीकरण से संबंधित विविध प्रश्नों की जानकारी को भी प्राप्त किया गया। वही इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त पटना, तनय सुल्तानिया, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्रा, मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. नमिता कुमारी, रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस डी यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, निर्वाचन विभाग के स्वीप नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्यांशी श्रीवास्तव के साथ मगध महिला महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापक तथा छात्रायें उपस्थित थी। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि 27.10.2023 से 09.12.2023 तक है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://voters.eci.gov.in/ लिंक पर क्लिक किया जा सकता है।

About Post Author

You may have missed