मुंगेर में सीएम नीतीश ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास, कहा- बिहार से दो वर्षों में खत्म कर देंगे गरीबी….बस केंद्र यह काम कर दे

मुंगेर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खुले मंच से स्वीकार किया कि बिहार में अभी बहुत पिछड़ापन है। उन्होंने दावा किया है कि अगर केंद्र की सरकार स्पेशल स्टेट की मान्यता दे देती है तो आने वाले 2 वर्षों में बिहार से गरीबी दूर कर देंगे। वही यह उक्त बाते सीएम नीतीश ने मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर कही है। दरअसल, मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि विशेष राज्य का दर्जा मिले तो बिहार से दो साल के अंदर गरीबी खत्म हो जाएगी, हम अपने बूते करेंगे तो उसमें 5 साल लग जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के स्पेशल स्टेटस के लिए हम अभियान चलाएंगे। उन्होंने आगे कहा की बिहार आर्थिक रूप से पिछड़ा है इसलिए इसे विशेष दर्जा मिलना ही चाहिए। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, ‘केंद्र से हमलोग को कह ही रहे हैं कि विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए.. हम लोग तो कब से कह रहे हैं.. कितना पिछड़ापन है भाई.. अब इ लोग तो झूठ ही न बोलते रहते हैं किसी को.. यहां पर तो पिछड़े लोग अपर कास्ट के भी हैं.. हर जाति के लोग गरीब है.. बिहार के विस्तार के लिए जरूरी है कि विशेष राज्य का दर्जा मिले.. विशेष राज्य के दर्जा के लिए हमलोग का पूरा का पूरा अभियान चलेगा’। बता दें कि नीतीश सरकार की ओर से बीते 22 नवंबर को कैबिनेट में विशेष राज्य के दर्जे से जुड़ी मांग का प्रस्ताव पास किया गया था। वही इसके साथ ही राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया गया था। विशेष राज्य के दर्जे की मांग व नई आरक्षण कानून को 9वीं अनुसूची में डालने की अनुशंसा का प्रस्ताव बिहार सरकार ने केंद्र को भेज दिया है। वही इस 5 पेज के प्रस्ताव में विशेष राज्य के दर्जे के पक्ष में जातीय गणना की हाल में सर्वे रिपोर्ट में जो बातें आई हैं, उसका जिक्र किया गया है। लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ढाई लाख करोड़ की योजना चलाने की बात कही गई है। ऐसे में विशेष राज्य के मदद की मांग केंद्र सरकार से की गई है।

About Post Author

You may have missed