वीवो कबड्डी: जयपुर पिंक पैन्थर्ज़ ने पटना पाइरेट्स को 34-21 से हराया

पटना। जयपुर पिंक पैन्थर्ज़ ने पटना पाइरेट्स को 34-21 से हरा के वीवो प्रो कबड्डी लीग में एक बडी जीत दज़ की। सिंदुप धुल्ल और अमित हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रदीप नारवाल को काफी हद तक काबू में रखा। दीपक नारवाल ने जयपुर के लिए 9 अंक बनाए। प्रदीप नारवाल को जयपुर ने 24 मिनट तक मैच से बाहर रखा और इसका भारी नुकसान पटना को हुआ। प्रदीप ने तब भी पटना के लिए 9 अंक बनाए। नारवाल ने पहले ही मिनट में एक रेड अंक बना के पटना पाइरेट्स का खाता खोला। जयपुर पहले हाफ में पटना पर पूरी तरह हावी रहे। अजिंक्य पवार ने दो अंकों की रेड पूरी कर 5-3 की बढ़त बना ली। जयपुर ने पटना को ऑल आउट कर 11वे मिनट में 12-4 की बढ़त बना ली। पहले हाफ में प्रदीप “रेकाड़” नारवाल ने कुछ खास प्रदश़न नहीं किया और केवल 4 अंक बनाए।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर ने अपना दबदबा बनाए रखा। जयपुर ने एक और बार पटना को ऑल आउट किया। प्रदीप नारवाल ने काफी प्रयास
किया पटना को वापस लाने का परंतु असफल रहे। 27वे मिनट में अमित हुड्डा ने प्रदीप को बेंच पे भेज के पटना की जीत के सारे अरमान खत्म किए।

About Post Author

You may have missed