विश्वकर्मा पूजा पर किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

मिट्टी की उर्वरा शक्ति बचाने को उर्वरक का कम करें इस्तेमाल
गुप्ता खाद भंडार सभागार में कई कार्यक्रम में लोग हुए प्रफुल्लित
तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल के तिलौथू प्रखंढ में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गुप्ता खाद भंडार परिसर में इंडोरामा कंपनी द्वारा किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसका शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनोहर ठाकुर, गुप्ता खाद भंडार के प्रोपराइटर केवल कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राधाकृष्ण दुबे, लाल बिहारी तथा इंडोरामा के सेल्स अधिकारी संजीव चौधरी ने किया। इस अवसर पर सेल्स अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि खेती में कम से कम केमिकल खाद का उपयोग किया जाये तथा खेतों की उर्वरा शक्ति अधिक मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करने से कमजोर होती है। फसल उत्पादन पर भी उसका व्यापक असर पड़ता है इसलिये केमिकल का कम उपयोग करते हुए खेती की ओर हमे बढ़ना चाहिये। मौके पर उन्होंने किसानों ने बीच कहा कि आने वाले दिनों में केमिकल प्रयोग से बहुत सारी बीमारियां हो सकती है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनोरंजन ठाकुर ने बताया कि साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिये किस तरह से एटीएम की इस्तेमाल करनी चाहिये क्योंकि लालच के चक्कर में आकर लोग फोन के माध्यम से अपना-अपना ओटीपी पिन और पासवर्ड साइबर अपराधियों को बता देते हैं। जिसकी वजह से लोगों का पैसा गायब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ग्राहकों के साथ बैंक सकारात्मक रूप से सहयोग कर रही है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रोपराइटर केवल कुमार ने किया। इसके साथ करीब 120 किसानों को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लाभ प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर केवल कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इंजीनियर प्लस द्वारा राजमिस्त्रियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते इंजीनियर प्लस के सेल्स अधिकारी राजू सिंह ने कहा कि यह प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध सभी प्रतिष्ठानों में सर्वोत्तम है और आप लोग इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। इस मौके पर राजमिस्त्रीयों को अलग-अलग तरीके के गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें टीवी, साइकल, कूलर, घड़ी सहित अन्य सामग्री शामिल थे। मौके पर प्रथम पुरस्कार बरडीह गांंव निवासी हामिद मिस्त्री को टीवी, सिहासन चौधरी को कूलर तथा धनेश्वर चौधरी, विनोद मिस्त्री, सुनील मिस्टर, मुस्तकीम अंसारी को साइकिल इत्यादि अन्य सामग्री साथ लक्की ड्रॉ में इनाम के साथ थाली-गिलास के माध्यम से दिया गया।

About Post Author

You may have missed