सूबे में अलग-अलग स्थान से वज्रपात ने ली 17 की जान, सीएम ने किया प्रत्येक परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

राज्य में एक ओर जहां लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा में व्यस्त थे वहीं दूसरी ओर आकाशीय बिजली ने 17 लोगों की जान ले ली, इसे देखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मृतक के प्रत्येक परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की

पटना। राज्य के कई जिलों में मंगलवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से जहां 17 लोगों की मौत हो गयी वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गये। इसके साथ कई मवेशियों की भी मरने की खबर है। इस बाबत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी वहीं राज्य सरकार वज्रपात से हुई मौत के बाद मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके लिये आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ऐसे संकट काल में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। इस बाबत बताया गया कि मंगलवार की दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा के साथ कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुयी और इस दौरान अलग-अलग जिलों से वज्रपात यानि, आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी प्रकाश में आयी जिनमें 17 लोगों की मौत की खबर के साथ ही पांच लोगों के झुलसने की भी सूचना है। वहीं पटना में पुलिस लाइन परिसर में भारी बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया जिसके नीचे दबकर छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मी टेंट लगाकर रह रहे थे। जहां से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। प्राप्त खबर के मुताबित बताया गया कि कैमूर में चार लोगों की मौत व अलग-अलग स्थान से पांच लोग की झुलसने की खबर है। आकाशीय बिजली गिरने से कैमूर जिले में सबसे अधिक चार लोगों की मौत हो गयी तो वहीं जिले में अलग-अलग स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण पांच लोग झुलस गये। इसी आलोक में पूर्वी चुपारण के मोतिहारी में तीन और अरवल में दो लोगों की मौत हुयी। इसके अलावे मोतिहारी में भी वज्रपात से तीन की मौत की खबर है, जबकि अरवल जिले में मूसलाधार बारिश के साथ कई स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आयी है। इसके साथ ही जहानाबाद और मुजफ्फरपुर से भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत की खबर है। यहां इन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुयी वहीं जहानाबाद में वज्रपात से दो लोगों की मौत जबकि मुजफ्फरपुर में इस कारण एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी।

About Post Author

You may have missed