जहानाबाद में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में हिंसक झड़प, 3 लोग घायल

बिहार। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घायलों में कृष्णा यादव, मनोज गुप्ता एवं अनीता देवी शामिल है। सभी का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया जा रहा है। दरअसल, मंगलवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद चला रहा था। मंगलवार को दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हुई और दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घायलों द्वारा मखदुमपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

जिले में लगातार जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो रहा है। जबकि हर शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के मौजूदगी में थाना परिसर जमीनी विवाद समस्या को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जमीनी संबंधी विवाद का निपटारा किया जाता है। लेकिन सही ढंग से जनता दरबार जमीन संबंधी विवाद का निपटारा नहीं होने के कारण मारपीट की घटना बढ़ रही है। जबकि वरीय पदाधिकारी लगातार जमीन विवाद समस्या को लेकर समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों को निर्देश देते हैं कि जमीनी विवाद समस्या को अपने स्तर से निष्पादन किया जाए। लेकिन जमीनी विवाद निष्पादन नहीं होने के कारण मारपीट की घटना हो जाती है।

You may have missed