गया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प : ताजिया ले जाने के दौरान आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले ईट-पत्थर
गया। बिहार के गया जिले में ताजिया जुलूस के दौरान भारी बवाल देखने को मिला है। बता दे की जिले के डुमरिया प्रखंड में ताजिया ले जाने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो हो गई है। वही इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी की है। हालांकि, पुलिस भी ताजिए के साथ थी। लेकिन, उनकी उपस्थिति में ही जमकर रोड़ेबाजी हुई है। वही बिहार पुलिस भी रोड़ेबाजी के सामने असहाय दिखे। हालांकि, रोड़ेबाजी करने वाले लोगों को शांत करने में पुलिसकर्मी जुटे थे। लेकिन, रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवी भारी पड़ रहे थे। वही इसके बावजूद भंगिया गांव में लोगों का सामना कर रहे थे। उन्हें शांत करा रहे थे। लेकिन, रोड़ेबाजी दूसरी ओर से ताबड़तोड़ चल रही थी। वही इस बात का प्रमाण वीडियो में साफ मिल रहा है कि जुलूस ले जाने वाले लोग बार-बार कह रहे हैं कि दूसरी तरफ के लोगों को शांत कराइए। वह यह भी कह रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में ही दूसरा पक्ष रोड़ेबाजी कर रहा है। इस रोड़ेबाजी में पुलिस अवर निरीक्षक शेर सिंह के सिर में चोट आई है। रो
हर साल निकाला जाता है ताजिया का जुलूस
बता दे जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा व बतसपुर भंगिया से ताजिया का जुलूस निकाला जाता है। मैगरा में बड़े स्तर पर ताजिया का जुलूस निकाला जाता है। वही इस वजह से बड़ी संख्या में लोग और पुलिस बल मैगरा में ही तैनात थे। हालांकि, बतसपुर भंगिया में जुलूस के साथ पुलिस बल तैनात किए गए थे। लेकिन, जब रोड़ेबाजी शुरू हुई तो उनकी संख्या रोड़ेबाजी करने वालों की भीड़ के सामने बौनी साबित हो गई। वह खुद असहाय व लाचार दिख रहे हैं। इसकी खास वजह यह भी थी कि पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट के ही जुलूस में चल रहे थे। खुद पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने में जुटे हुए थे।


