बिहार के गया बिजली विभाग के जेई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जानिए क्या है मामला

गया, बिहार। गया जिले के आमस प्रखंड की बड़की चिलमी पंचायत के बलखोरा गांव में छापेमारी करने गई बिजली विभाग की टीम को कुछ ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया। इस मामले में जेई नवलेश कुमार ने आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वे अपने नेतृत्व में गठित छापेमारी दल के साथ बुधवार को बलखोरा पहुंचे थे। गांव के अर्जुन प्रसाद व रामबालक प्रसाद के घर में लगे मीटर की जांच की गई, तो बाईपास के जरिये बिजली की चोरी पकड़ी गई। कर्मियों ने इनके घरों में लगे मीटर जब्त कर लिया। जिसके बाद घरवाले गाली-गलौज करते हुये चोर-चोर का हल्ला करने लगे।

इसके बाद गांव के कई लोग जमा हो गये। प्राथमिकी में अर्जुन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व राबलालक प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों पर बंधक बनाये जाने का भी आरोप है। जेई ने घटना की जानकारी आमस पुलिस को दी। जिसके बाद वे मुक्त हुये। एक बिजली कर्मी ने समूचे घटना का वीडियो बना लिया है। एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जेई साहब की लिखित शिकायत पर आरोपित बनाये गए लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। टीम में पिंटु कुमार, सुभाष कुमार व संदीप कुमार भी शामिल थे।