January 25, 2026

PATNA : रंगदारी मांगने पहुंचे आधा दर्जन अपराधी, एक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे, देसी कट्टा बरामद

मनेर। पटना के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर के पास हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि वाजितपुर मोड़ से लेकर दरवेशपुर एनएच 30 तक जेसीबी से कार्य चल रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधी हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे। रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने लगे। इस बीच हो हल्ला करने पर कुछ अपराधी भागने लगे, तभी धीरज कुमार ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। उसके बाद ग्रामीणों ने धीरज कुमार को मनेर पुलिस के हवाले कर दिया। कुदूस अंसारी के लिखित बयान पर मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed