PATNA : फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की हत्या पर ग्रामीणों ने खगौल-नौबतपुर सड़क को किया जाम, परिजनों से मिलने पहुचे फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास
फुलवारी। राजधानी पटना से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि आज सुबह फुलवारी प्रखंड के रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में आज ग्रामीणों और उनके समर्थकों ने खगोल नौबतपुर सड़क को जाम कर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। बता दें कि उनके समर्थक लगातार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सूचना है कि मौके पर फुलवारी के विधायक गोपाल रविदास घटनास्थल पर पहुंचे हैं और ग्रामीण लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि आज सुबह यह बड़ी वारदात सामने आई जब दो बाइक सवार अपराधियों ने नीरज कुमार को गोलियों से भून डाला। गोली लगने के बाद नीरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई जिससे गुस्साए उनके समर्थकों ने सड़क जाम कर खूब भारी बवाल काटा। जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया जा रहा है हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

