November 15, 2025

BIHAR : रविवार को बन जाएगी पहले चरण के 151 पंचायतों में गांव की सरकार!, चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू

पटना। बिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान 24 सितंबर को संपन्न हो गया है। अब रविवार सुबह 8 बजे से सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू होगी और शाम तक पहले चरण में 151 पंचायतों में गांव की सरकार बन जाएगी। इसके साथ ही चौथे चरण के 36 जिलों के 53 प्रखंडों में शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
रविवार को ज्यादातर पंचायतों के रिजल्ट हो जाएंगे जारी
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिल रही जानकारी के मुताबिक, शाम तब ज्यादातर पंचायतों के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, आयोग की तरफ से 26 और 27 सितंबर, दो दिन मतगणना का दिन सुनिश्चित किया गया है, लेकिन इस बार ईवीएम से संपन्न हुए चुनाव के कारण माना जा रहा है कि रविवार को ही ज्यादातर पंचायतों के रिजल्ट जारी हो जाएंगे। जिन पंचायतों का रिजल्ट 26 सितंबर को जारी नहीं होगा। वहां 27 सितंबर को रिजल्ट जारी होंगे।
पहले चरण में यहां हुई वोटिंग
बताते चलें बीते शुक्रवार को पहले चरण में कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में 14 पंचायतों, रोहतास जिले के दावथ प्रखंड की 9, संझौली प्रखंड की 6, गया जिले के बेलागंज प्रखंड की 19, खिजरसराय प्रखंड की 14 और नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड की 9 पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए हैं। साथ ही औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद प्रखंड की 15, जहानाबाद जिले के काको प्रखंड की 14, अरवल जिले के सोनभद्र-वंशी-सूर्यपुर प्रखंड की 8, मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड की 10 और बांका जिला के धौरेया प्रखंड की 20 पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए हैं।
अभी चार चरणों की चुनावी प्रक्रिया जारी
बिहार पंचायत चुनाव में अभी चार चरणों की चुनावी प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में 29 सितंबर को मतदान है। तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होना है, यहां नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और आज यहां नामांकन पत्रों की समीक्षा जारी है। 27 सितंबर को तीसरे चरण के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को मतदान होना है। आज से चौथे चरण की सीटों पर भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होना है, यहां 20 अक्टूबर को मतदान होगा।

You may have missed