विक्रम में पांच रंगदार पकड़े गए,व्यवसायियों को मिली राहत,पुलिस का किया अभिनंदन

पटना।पुलिस की नाकामियां अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन पटना के विक्रम में पुलिस के एक कार्रवाई से लोग इतने खुश हुए कि उनका बीच चौराहे पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।दरअसल बिक्रम में रंगदारी से त्रस्त दुकानदारों ने राहत की सांस ली है क्योंकि बिक्रम पुलिस ने इलाके का आतंक बापजी और महाकाल गैंग के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन पांच कुख्यात अपराधियों के गिरफ्तार होने से विक्रम के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है।व्यवसायियों के मनोबल बरकरार रखने के लिए अपराधियों को जेल भेजने के दौरान उसे बाहर निकाला गया और चौराहा पर लाया गया।इसे देखकर लोगों ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया और बिक्रम के शहीद चौक पर पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय और बिक्रम थानाध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित भी किया।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से बापजी और महाकाल गैंग द्वारा रंगदारी की मांग से बिक्रम बाजारवासी सहमे हुए थे।यह गैंग हमेशा दुकानदारों को फ़ोन कर या पर्चा चिपकाकर रंगदारी की मांग करता था। स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद भी अपराधी बाजारों में रंगदारी को लेकर भय का माहौल बना रहे थे।बिक्रम व्यवसायिक एकता संघ के सचिव एवम पूर्व मुखिया तनवीर अहमद नियाज़ी ने बताया कि इनके रंगदारी मांगने का अलग तरीका था।बापजी गैंग के गुर्गे पहले दुकानदारों के पास जाते और  अपने मोबाइल से जेल से बात करवाने की बात कह कर रंगदारी की मांग करते थे। स्थानीय बाजारवासियों का मानना है कि अब इस गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद सब कुछ शांत है।

About Post Author

You may have missed