बिक्रम में सरकारी बस महिला को धक्का मार सड़क किनारे पलटी, दर्जनों यात्री घायल

बिक्रम। रविवार की सुबह सुबह पटना से औरंगाबाद जा रही बिहार राज्य परिवहन निगम की बस विक्रम थाना क्षेत्र स्थित मंझौली गांव के पास सड़क किनारे गड्डे में पलट गई.दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। इस हादसे में दर्जनों लोगों को चोटें आई है वहीं एक महिला बस के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गयी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण दौड़े और बस में चीख पुकार मचा रहे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचा। हालांकि तबतक स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को उस रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों से स्थानीय निजी हॉस्पिटल भेजवाने में भी जुट गए। दुर्घटना में घायलों को खेतों और सड़क पर तड़पते देख कई युवकों ने बाइक पर बैठाकर भी अस्पताल ले गए और इलाज कराया । इस दुघर्टना में।किसी भी यात्री की जान नही गयी जिससे सभी को राहत मिली।
बताया जाता है कि बिक्रम के मंझौली में सरकारी बस ने एक महिला को धक्का मारते हुए अनियत्रित होकर रोड के चाट में पलटी मार दिया। सबसे पहले खेतों में काम कर रहे किसान भाई दौड़े और मौके पर पहुंचे पसिंजर को जान जोखिम में डाल कर बाहर निकाला । बस ड्राइवर को भी हल्का चोट आई है । जख्मी महिला मंझौली निवासी मुन्ना देवी पति रामप्रवेश पासवान का इलाज स्थानिय क्लिनिक में किया जा रहा है।बस हादसे में घायल सभी यात्रियों का आस पास के अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। इस दुर्घटना के बाद किसानों और ग्रामीण युवको की ततपरता ने कई यात्रियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की।

2 thoughts on “बिक्रम में सरकारी बस महिला को धक्का मार सड़क किनारे पलटी, दर्जनों यात्री घायल”
Comments are closed.