विकास दुबे इनकाउंटर-राजद विधायक ने की सीबीआई जांच की मांग,संरक्षकों पर भी हो कार्रवाई,योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
पटना।राजद विधायक राहुल तिवारी ने कानपुर में हुए विकास दुबे इनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट दिखता है कि यह एक फेक इनकाउंटर है तथा संविधान सम्मत लोकतांत्रिक सरकार में फेक इनकाउंटर काउंटर दफा 302 का मुकदमा ही होता है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में वर्तमान मुख्यमंत्री तथा गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस के द्वारा फर्जी इनकाउंटर के भय से खुद संसद भवन में रोने लगे थे।उन्होंने रोते-रोते तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से अपनी दास्तान सुनाई थी।उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से संरक्षण भी मांगा था।मगर सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पुराने दिन भूल गए तथा जमकर फर्जी इनकाउंटर करवा रहे हैं।विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में फर्जी इनकाउंटर की कोई जगह नहीं है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य दोनों पर जब गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं।ऐसे में आरोपों के बिनाह पर प्रतिशोध के भाव स्वरूप किसी का इनकाउंटर कर देना सिर्फ सरकार प्रायोजित हत्या ही मानी जा सकती है।विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि विकास दुबे कानपुर में पुलिस के द्वारा पाला-पोसा गया दुर्दांत अपराधी था। विकास दुबे का बयान से कई खाकी तथा खादी की पोल खुल जाती।इसलिए उसे फर्जी इनकाउंटर में मार दिया गया।उन्होंने कहा की विकास दुबे जैसे साइको अपराधी को कानून सम्मत फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी।मगर उसे इस प्रकार फर्जी इनकाउंटर में मार कर पुलिस ने देश की न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाया है।विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि भारतीय संविधान में न्यायपालिका सर्वोपरि होता है।ऐसे में अगर राज्य सरकार तथा पुलिस ही न्यायपालिका पर भरोसा नहीं करेगी।आम जनता भला कैसे करेगी।उन्होंने कहा कि आज देश में कई लोग विकास दुबे के एनकाउंटर को सही करार दे रहे हैं।मगर ऐसे लोगों को यह समझना आवश्यक है कि देश संविधान एवं व्यवस्था के मुताबिक चलता है।जहां सिस्टम के पास प्रतिशोध जैसी चीजें, लोकतंत्र के लिए घातक होती है।विधायक राहुल तिवारी ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की।उन्होंने कहा कि विकास दुबे को संरक्षण देने वाले सभी खाकी धारकों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।तभी शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के आत्मा को शांति मिलेगी।


