December 7, 2025

जदयू के विधायकों के टूटने पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का सीएम नीतीश पर तंज़, कहा- अभी तो यह शुरुआत है, अभी घबरायें नही

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की चर्चा जोरों पर है। महागठबंधन के नेता लगातार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रहे हैं। वहीं इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि हर व्यक्ति प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बन सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि जो अपने राज्य में ही विश्वास खो चुका हो, वह देश के विश्वास पर कितना खड़ा उतरेंगे। नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि हर व्यक्ति प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बन सकता है। राष्ट्रपति का उम्मीदवार बन सकता है और मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बन सकता हैं। विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो अपने राज्य में ही विश्वास खो चुके हैं। अपने ही लोगों के विश्वास पर खड़ा नहीं उतरे। वह देश के विश्वास पर कितना खड़ा उतरेंगे ये तो समय बताएगा।

वहीं मणिपुर में बीजेपी ने जदयू के 6 में से 5 विधायकों को अपने खेमे में मिला लिया है। इस सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने विश्वास खो दिया है। इसलिए अभी और करामात होगा। बहुत लोग भागेंगे, राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे। अभी घबराने की कोई जरुरत नहीं है, अभी तो शुरुआत हुई है। महागठबंधन की सरकार में शामिल लगभग हर पार्टी कमोबेश नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए बेहतर मान रही है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कई बार नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल कह चुके हैं। वहीं बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी पटना में दिए बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए सर्वोत्तम कहा था।

You may have missed