मीसा के बयान पर विजय सिन्हा का पलटवार, बोले- जेल में कौन होगा यह चुनाव के बाद पता चलेगा

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी की लाडली और वर्तमान में राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा है कि अगर जनता के समर्थन से इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल में होंगे। उनके साथ बीजेपी के कई बड़े नेता भी हवालात के अंदर होंगे। भाजपा नेता और नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम ने मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि चपरासी क्वार्टर में रहने वाले इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? कौन जेल में होगा या चुनाव के बाद पता चलेगा एक-एक चीज का हिसाब देना होगा। चुनाव प्रचार के दौरान मनेर में मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री हम लोगों पर परिवारवाद का आरोप लगाते रहते हैं। हमें भ्रष्टाचारियों की जमात बताते हैं। किसानों की आय दुगनी करने की बात कही गई थी। किसानों को फसल का मिनिमम सपोर्ट प्राइस दिलाने का वादा किया गया। उन लोगों ने देश के अंदर बड़ा भ्रष्टाचार किया है। इलेक्टोरल बांड पर जवाब नहीं दे रहे और अब तो चुनावी सभा में परिवारवाद पर भी नहीं बोलते हैं। अगर जनता ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनवा दी तो प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता जेल के अंदर पाए जाएंगे। इधर भाजपा नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह डरे हुए लोगों की आवाज है। यही लोग हैं जो कभी चपरासी क्वार्टर में रहते थे। आज बड़े-बड़े महलों के मालिक हैं। राजा कैसे बन गए? मॉल से लेकर फार्म हाउस तक कैसे पहुंच गए?  इसका हिसाब देना पड़ेगा और कौन जेल में होगा, इसका भविष्य क्या होगा चुनाव के बाद पता चल जाएगा। चुनावी बयार में बिहार में जंगलराज और लालू राबड़ी राज के भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्म हो गया है। भाजपा नेताओं के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार के हर भाषण में 2005 के पहले की चर्चा करना नहीं भूलते। लालू परिवार के सदस्यों को टिकट देने और उनकी संपत्ति की भी चर्चा होती रहती है। दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव  और मीसा भारती पीएम के आरोपों का जवाब देने से पीछे नहीं हटते।

About Post Author

You may have missed