विधि व्यवस्था के बिगड़े हालात से बेहद नाराज हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल,डीजीपी से करेंगे बात

पटना।बिहार में विधि व्यवस्था के मौजूदा हालातों से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जयसवाल बेहद नाराज हैं।उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की गिरती विधि व्यवस्था का स्तर पर नाराजगी जाहिर की है।उन्होंने पोस्ट के माध्यम से कहा कि पूर्वी चंपारण में बिगड़े हुए विधि व्यवस्था को लेकर वे डीजीपी से बात करेंगे।दरअसल आज पटना से अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया की ओर जाने के क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को सेमरा में सड़क जाम मिला।जब उन्होंने निकल कर देखा तो गांव वालों ने बताया कि कल एक मोटरसाइकिल चोर को गांव वालों ने मिलकर पकड़ लिया था।मगर वह भाग गया। जब इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी गई।तो थाना प्रभारी के द्वारा उल्टे ग्रामीणों को ही गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।स्थानीय थाना प्रभारी के रवैया से ग्रामीण बेहद आक्रोशित नजर आ रहे थे।डॉ संजय जायसवाल ने देखा कि किस तरह से आम जनता पुलिस के रवैए से बेहद नाराज है।यह देख समझकर ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश में विधि व्यवस्था के नाजुक हालात को लेकर वह डीजीपी से बात करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बिहार के नीतीश सरकार को पिछले कार्यकाल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई मामलों में कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed