December 5, 2025

विधायक के देवरानी ने लगाए विधायक पर गंभीर आरोप,विधायक ने बताया अपने खिलाफ साजिश

सीतामढ़ी।सीतामढ़ी में अपराधियों द्वारा विधायक के देवर तथा पत्रकार को गोली मारने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। विधायक रंजू गीता की देवरानी ने अपने पति तथा पत्रकार पर गोली चलवाने का आरोप विधायक पर ही लगाया है।हालांकि इस संबंध में विधायक पर किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।मगर कल हुए घटना में घायल ललितेश्वर यादव की पत्नी ने इस मामले में विधायक रंजू गीता पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण विधायक के कहने पर ही उनके पति पर हमला हुआ है।उल्लेखनीय है कि विधायक रंजू गीता तथा उनके देवर-देवरानी के बीच पूर्व से जमीन विवाद कायम था।विधायक के देवरानी ने एक बयान में कहा है कि पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर विधायक ने उनके पति को जान से मारने की धमकी दी थी।इतना ही नहीं विधायक की देवरानी एवं ललितेश्वर यादव की पत्नी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस विधायक के सारे पर काम कर रही है। पुलिस ने उनके पति तथा कल हुए घटना में घायल एक अन्य पत्रकार नथुनी अंसारी से भी सादा कागज में हस्ताक्षर लिया है। जो कि बिल्कुल संदेहास्पद है।हालांकि इस विषय में विधायक रंजू गीता का कहना है कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है।उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उन पर इस तरह का मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव में कुछ ही समय बचा है।इसलिए उनके खिलाफ इस प्रकार की साजिश रची जा रही है।बहरहाल मामला जो भी हो,लेकिन इतना तो तय है कि जब तक पुलिस बेहद संजीदगी के साथ मामले की जांच नहीं करती है। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा संभव नहीं दिखता।हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही है।

You may have missed