बिग ब्रेकिंग-विधायक अनंत सिंह को नहीं मिली जमानत,बाढ़ मामले में नामंजूर पंडारक मामले में मंजूर

पटना।बेऊर जेल में बंद बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पटना हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बाढ़ थाना के एके-47 जैसे घातक हथियार बरामदगी वाले केस में पटना उच्च न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज किया है।वहीं पंडारक थाना के वायरल ऑडियो तथा हत्या की साजिश वाले मामले में जमानत दे दी है।विधायक अनंत सिंह को अभी जेल में ही रहना होगा। क्योंकि एके-47 जैसे घातक हथियार बरामदगी मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है।उल्लेखनीय है कि मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में बंद है।पिछले वर्ष अगस्त माह में विधायक अनंत सिंह के बाद स्थित पुश्तैनी आवास में छापामारी के दौरान पुलिस को एके-47 तथा हैंड ग्रेनेड मिला था।पुलिस ने बरामद हथियारों को लेकर विधायक अनंत सिंह पर एफआईआर दर्ज किया था।इस मामले में गत वर्ष सितंबर के प्रथम सप्ताह में विधायक अनंत सिंह ने नई दिल्ली स्थित कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।जहां से ट्रांजिट रिमांड के द्वारा उन्हें बिहार लाया गया था।फिलहाल अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में बंद है।

About Post Author

You may have missed