January 26, 2026

सदन हुआ शर्मसार : बिहार विधानसभा में स्पीकर को विधायकों ने बनाया बंधक, मार्शल ने टांग-टांग कर बाहर फेंका, रिपोर्टर टेबल को तोड़ा

पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बुधवार को पुलिस अधिनियम बिल 2021 के विरोध में सदन के अंदर और पटना की सड़क पर विपक्ष ने जमकर जबरदस्त हंगामा किया। सदन में विपक्ष ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि पूरा सदन शर्मसार हो गया। अंतिम सत्र के एक दिन पहले सदन में 4 बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना लिया। पटना के डीएम और एसएसपी के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान चैंबर के पास विपक्ष के विधायक पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए। इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर फेंकने लगे। जिसमें मकदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए हैं। इसके तत्काल बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने की कोशिश की गई, लेकिन सदन की कार्यवाही फिर से नहीं शुरू हो सकी।
वेल के पास फाड़ी कॉपी, रिपोर्टर टेबल को तोड़ा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। पुलिस विधेयक के विरोध में विपक्ष जमकर नारेबाजी करने लगा। राजद के विधायकों ने वेल के पास पुलिस अधिनियम बिल 2021 की कॉपी फाड़ दी। विपक्ष की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया। सदन के अंदर विपक्ष के कई विधायक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। मार्शल विधायकों से पोस्टर वापस लेने लगे। सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी। यही नहीं, वे रिपोर्टर टेबल पर चढ़ गए, जब उन्हें इतने से संतोष नहीं हुआ तो टेबल को ही तोड़ दिया। इस बीच जब दूसरी बार कार्यवाही स्थगित हुई तो सत्तापक्ष के सभी सदस्यों के सदन से चले जाने के बाद राजद के भाई वीरेंद्र ने रिपोर्टर टेबल पर चढ़ कर इस बिल के विपक्ष में वोटिंग करा दी।


कुर्सी पटकने लगे विपक्ष के विधायक
दुबारा कार्यवाही शुरू होते ही डिप्टी डीएम तारकिशोर प्रसाद की ओर से सीएजी रिपोर्ट पेश करने के दौरान राजद विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के कई विधायक कुर्सी पटकने लगे। बवाल बढ़ता देख बड़ी संख्या में मार्शल सदन के अंदर पहुंच गए। वे टेबल पकड़े हुए नजर आए लेकिन राजद के कुछ विधायक टेबल को जबरन हटाते दिखे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 2 बजे जब सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई तो पुलिस अधिनियम बिल 2021 के विरोध में फिर हंगामा होने लगा। हंगामे के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे।
विपक्ष के नेताओं ने रिपोर्टर टेबल को उठाया
हंगामे के दौरान विपक्ष के कई सदस्य बेल में आ गए। वे बिल वापस करने की जिद कर रहे थे। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव रखा। लेकिन, विपक्ष के नेताओं ने रिपोर्टर टेबल को उठा लिया। उन्हें ऐसा करते देख मार्शल आगे आए और नेताओं को ऐसा करने से रोकने में लग गए। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही में व्यवधान होता देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। लेकिन, सदन स्थगित होने की घोषणा के बाद भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा।

You may have missed