कोरोना से जंग जीतने के कगार पर : बिहार में मिले 6894 नए कोरोना संक्रमित, पटना में 1103, टेस्टिंग में भी उछाल
पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि हम लोगों के सर्तकता के कारण कोरोना संक्रमण के मामले में कमी हुई है। रविवार को एक बार फिर आंकड़ें में गिरावट आयी है। प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 6894 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बंीते शनिवार को 7336 और शुक्रवार को 7494 संक्रमित मिले थे। बता दें करें टेस्टिंग की तो सूबे में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1,20,271 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि शनिवार को 1,10,172 जांच हुई थी। इस तरह देखें तो हम सभी कोरोना से जंग जीतने के कगार पर हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 6894 नए मामले सामने आए हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी हुई है। आज जिला में 1103 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते शनिवार को 1202 और शुक्रवार को 967 संक्रमित मिले थे।


वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 169, बेगूसराय में 270, सारण में 228, सहरसा में 194, वैशाली 180, प. चंपारण में 138, पूर्वी चंपारण 297, जहानाबाद 42, जमुई में 167, मुजफ्फरपुर 192, नालंदा 193, नवादा 64, मुंगेर 155, समस्तीपुर 331, दरभंगा 127, औरंगाबाद 81, रोहतास में 72, खगड़िया में 124, मधुबनी में 267, गोपालगंज में 188, कटिहार में 205 और सीतामढ़ी में 84 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 31 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 75,089 हो गई हैं। जबकि बीते शुक्रवार को 89,563 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 5,72,987 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 87.89 है। शनिवार को रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत था।

