महाशिवरात्रि की झांकी के कारण आज पटना के इन सड़को पर वाहन होंगे बैन, केवल इमरजेंसी वाहनों को रहेगी छुट

पटना। मंगलवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर कई सड़कों पर सवारी व व्यवसायिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इन्हें परिवर्तित रास्ते से भेजा जाएगा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी वाहन आ-जा सकेंगे।यातायात एसपी अनिल कुमार ने बताया कि झांकियों की वजह से बेली रोड में पश्चिम से पूरब की ओर जाने वाले आटो और व्यवसायिक वाहनों को जगदेव पथ मोड़ से बीएमपी की तरफ दिया जाएगा। दीघा-राजीव नगर-एजी कालोनी जाने वाले वाहनों को जगदेव पथ रोड मोड़ के पास वीएल माल के समानांतर भीतरी पथ में डायवर्ट कर दिया जाएगा। वही बेली रोड में अशियाना-दीघा मोड़ तक वाहनों का परिचालन किया जाएगा। इससे आगे जाने वाले वाहनों को बेली रोड पिलर संख्या-37 के पास बने कट से आशियाना-दीघा रोड की तरफ भेज दिया जाएगा। शिवम स्पेशलिटी अस्पताल के समीप आंबेडकर पथ से आने वाले वाहनों को सीधा उत्तर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। दबाव बढ़ने पर यातायात के लिए इस मार्ग को बंद भी किया जा सकता है। इसको देखते हुए लोगों को वाहन से निकलने से पहले रूटों की जानकारी होना बहुत आवश्‍यक है।

महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के दौरान तैनात रहेंगे अभियंता

महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान पटना विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता तैनात रहेंगे। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। ये बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर नजर रखेंगे। दिन के 11.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक अभियंता तैनात रहेंगे। बेलीरोड खाजपुरा शिवमंदिर के पास भी नियंत्रण कक्ष खुलेगा। कई स्थानों पर नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। अभियंताओं की टीम शोभा यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर बिजली आपूर्ति भी बंद कराती रहेगी। अभियंताओं के साथ-साथ स्थानीय फ्यूजकाल गैंग भी तैनात रहेगा। रूटों से शोभा यात्रा आगे निकलने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जरुरत पड़ने पर ही बिजली कटौती होगी।

About Post Author

You may have missed