January 24, 2026

वैशाली सांसद वीणा देवी की बेटी से लूटेरों ने छीन लिया मोबाइल,कान पर भी मारा झपट्टा

मुजफ्फरपुर।बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति तो वैसे भी काफी बिगड़ी हुई है। मगर हद यह हो गया है कि अब सांसदों तथा विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली के सांसद वीणा देवी तथा विधान पार्षद दिनेश सिंह की बेटी के साथ उचक्कों ने लूटपाट करते हुए मोबाइल छीन लिया।इतना ही नहीं कान पर झपट्टा मारकर महंगे जेवर भी छीनने का प्रयास किया।सांसद वीणा देवी की बेटी से युवक मोबाइल लेकर भाग निकला।

इस दौरान उसने कान पर भी झपट्टा मारा, वह कान का जेवरात भी लेकर भागना चाह रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो गया। यह वारदात यादव नगर की बताई जा रही है। वारदात के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सांसद वीणा देवी की बेटी निशा शंकर खाना खाने के बाद अपने मुहल्ले में टहल रही थी। इस दौरान ही युवक ने घटना को अंजाम दिया। मोबाइल लेकर भाग रहे युवक की उसने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

निशा शंकर के पति ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। आसपास के सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मोबाइल लेकर भागने वाले शातिर की पहचान करने में जुटी है।लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है।

You may have missed