वैशाली में युवक की गोली मारकर हत्या,नाराज परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा,पुलिस जांच में जुटी
हाजीपुर।प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला कायम है।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सहदेई थाना क्षेत्र के सुरहा पुल के पास एक बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मार दिया। मृतक का नाम चंदन ठाकुर बताया जाता है।जो चैनपुर के बघेल गांव का रहने वाला था।मृतक की सैलून की दुकान थी।जब वह सुरहा पुल के पास से गुजर रहा था। तभी अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया।मौका ए वारदात पर ही युवक की मौत हो गई।इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर के प्रशासन ने खिलाफ जमकर नारे लगाए।मौका ए वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।


