August 20, 2025

वैशाली में हत्या की वारदात-बेखौफ अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की

हाजीपुर। पूरा प्रदेश अपराधियों के कोहराम से त्राहिमाम कर रहा है। मगर बिहार सरकार प्रदेश के किसी भी जिले में अपराध नियंत्रण में सफल नहीं हो पा रही है।खोखले दावों के दम पर जनता को आश्वासन देने वाली प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। आज फिर बेखौफ अपराधियों ने वैशाली जिले में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। प्राप्त खबरों के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है।बताया जा रहा है कि राजापाकर के रहने वाले रामबालक राय सराय में अपने मालिक के यहां ट्रक को छोड़कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने बेलकुंडा के पास रामबालक राय को घेर कर सीने में बैक टू बैक गोली दाग दी।जिससे मौके पर ही रामबालक राय की मौत हो गईपुलिस को किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं हत्या के पीछे की वजह पुलिस तलाशने में जुटी है।

You may have missed