January 26, 2026

नवरात्र के अवसर पर 9 और 11 अक्टूबर को बिहार के सभी जिलों में चलेगा कोरोना टीकाकरण विशेष अभियान

बिहार । बिहार में नवरात्रि के अवसर पर टीकाकरण का विशेष अभियान राज्य सरकार के द्वरा चलाया जायेगा। यह 9 और 11 अक्टूबर को राजधानी पटना समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों के साथ साथ शहर के कुछ विषेष पूजा पंडालों में भी टीका दिया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 38 जिलों को टीका को उपलब्ध करा दिया गया हैं।

बता दे की स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों का कहना है कि कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए 9 तथा 11 अक्टूबर को विशेष टीकाकरण का अभियान चलेगा। इसके साथ साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी 38 जिलों को 9 तथा 11 अक्टूबर को विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा की यह अभियान पिछले अभियानों से बहुत अलग होगा।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना टीकाकरण महाअभियान पूरे राज्य में एक साथ संचालित किया जाता है जिसके लिए दुर्गापूजा के बीच विभाग ने कोरोना टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिसके बाद लोगों को अधिक से अधिक कोरोना का टीका दिया जा सके। राज्यभर में 7 अक्टूबर तक 5 करोड़ 94 लाख 60 हजार 915 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है जिसे दुर्गा पूजा में और भी तेज किया जाएगा।

You may have missed