बिहार में चौथी लहर की आहट से 3 गुना बढ़ा वैक्सीनेशन, सेंटर्स पर बूस्टर डोज को लेकर हो रही मारामारी

पटना। बिहार में कोरोना के खौफ से वैक्सीनेशन बढ़ गया है। देश में जिस तरह से कोरोना का मामला बढ़ रहा है, ठीक उसी तरह बिहार में वैक्सीनेशन बढ़ रहा है। दो दिनों में 3 गुना वैक्सीनेशन हुआ है। बिहार के जिन सेंटरों पर सन्नाटा रहता था, वहां अब लंबी लाइन लग रही है। मारामारी बूस्टर डोज को लेकर है। 18 प्लस से लेकर 59 साल तक के लोगों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त होते ही भीड़ बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना की दहशत से वैक्सीनेशन की रफ्तार अचानक बढ़ी है। जानकारी के अनुसार, कोरोना की चौथी लहर से लोग डरे हुए हैं। वह इसकी लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर अब लोग पूरी तरह से गंभीर हो गए हैं। हाल के दिनों में सेंटर पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहता था लेकिन देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है। हालत यह है कि पटना में सरकारी सेंटरों पर भीड़ अचानक से बढ़ रही है। हर वर्ग के लोग बूस्टर डोज के लिए आ रहे हैं।
बूस्टर डोज वालों की बढ़ी भीड़
कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही बूस्टर डोज लेने वालों की भीड़ बढ़ी है। पटना के 24 घंटे वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मनसून मोहंती का कहना है कि तीन दिनों में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूटा है। इसी तीन दिनों में पटना नंबर वन पर पहुंच गया है। बूस्टर डोज लेने वाली की पूरी भीड़ लग रही है। सेंटर कभी खाली नहीं रह रहा है। सुबह शाम और रात में भी लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं। माना जा रहा हैं की कोरोना के केस बढ़ने के बाद ही यह भीड़ बढ़ी है। एक सप्ताह पूर्व सेंटर पूरी तरह से खाली रहता था। इस समय वैक्सीनेशन कराने वालों में सबसे अधिक बूस्टर डोज वाले हैं, जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष तक की है। ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है।

You may have missed