बिहार में मध्य निषेध सिपाही के पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई, जाने पूरी प्रक्रिया

बिहार। अगर आप बिहार में रहते हैं और दसवीं पास है, तो आपके लिए सरकारी नौकरी के सुनहरा अवसर है। केंद्रीय चयन परिषद यानि की सिपाही भर्ती ने राज्य के मध्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी कर दिया है। इस तरह मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में खाली पड़े पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी।

जाने कैसे करना है आवेदन

इस पद पर बिहार के युवा ऑनलाइन आवेदन 19 दिसंबर से कर सकते है। वहीं अगर आवेदन करने की अंतिम तिथि की बात करें तो अंतिम तिथि 18 जनवरी 2022 तक रखी गई है। इसके लिए 1 जनवरी 2021 तक मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस पद पर करीब 365 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी । अगर उम्र की बात की जाए तो आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए 27 रखी गई है भरे गए आवेदन की हार्ड कापी आयोग के पास भेजने की जरूरत नहीं है। अभ्यर्थी इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखेंगे। वही इसकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाए।

वही एग्जाम की बात करें तो परीक्षा में फाइनल मेघा सूची के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन कूद और गोला फेंक में प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा। वही एग्जाम की बात करें तो इसका एग्जाम प्रथम चरण में लिखित एग्जामिनेशन ली जाएगी जो कि 100 अंक का होगा। लिखित परीक्षा के ओएमआर उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होंगी। इसमें एक कार्बन कापी केंद्रीय चयन पर्षद के पास सुरक्षित रखी जाएगी। ओएमआर शीट पर वांछित जानकारी नहीं भरने या गलत दर्ज करने पर स्वत: रद हो जाएगी। दृष्टिहीन या दिव्यांग के लिए पर्षद की ओर से श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गई है। उन्हें प्रति घंटा 15 मिनट अतिरिक्त समय दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। मेधा सूची का केवल लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं तय होगी। दूसरे चरण में शारीरिक योग्यता-दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद परीक्षा में पास होना जरूरी है। गोला फेंक व ऊंची कूद के लिए तीन मौका दिए जाएंगे।

You may have missed