उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 16 नवंबर को होगा उद्घाटन, बिहार को मिलेगा बड़ा फायदा

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में शानदार एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब करीब पूरा होने वाला है, और जल्द ही इसे खोल दिया जायेगा इसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सहित कई ज़िलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार, इसके शुरू हो जाने के बाद से वाहन सीधा गाजीपुर से दिल्ली तक आगरा एक्सप्रेस-वे के माध्यम से होते हुए जा सकेंगे। लखनऊ से आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जायेगी। वही इसका सीधा लाभ उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार को भी मिलने वाला है।

जानकारी के अनुसार, यह एक्सप्रेस-वे अभी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक और यह आने वाले समय में यह एक्सप्रेस वे का विस्तार कर के बिहार के बक्सर होते हुए पटना से भागलपुर तक इसका विस्तार किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में राज्य को आधिकारिक पत्र प्राप्त होना अभी बाकी है। बता दे कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब करीब 22494.66 करोड़ रुपए की है।

About Post Author

You may have missed