भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका : स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर, जाने ताजा अपडेट

देश। एशिया कप शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे बड़ा झटका लगा है। बता दे की स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण लगभग बाहर हो गए हैं। बताते चले की 27 अगस्त से UAE में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से है। वही इस मैच से 20 दिन पहले ही भारत को ये बुरी खबर मिली है। वही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार बुमराह पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसने सेलेक्टर्स को टेंशन दे दी है। लेकिन बुमराह की चोट पर अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ये तय है कि दिग्गज भारतीय पेसर को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा। क्युकी भारतीय सेलेक्टर्स T20 विश्व कप के कारण बुमराह को लेकर किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते और इसी कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में नहीं चुना जाएगा। वही UAE में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन सोमवार 8 अगस्त को ही होना था, लेकिन अब तक इसके बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। वही BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहते है कि वह T20 विश्व कप से पहले वापस लय हासिल करें। हम उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल कर जोखिम नहीं लेना चाहते है, इससे उनकी चोट और गंभीर हो सकती है।

About Post Author

You may have missed