October 29, 2025

जातिगत सर्वेक्षण सभी वर्गों के संतुलित विकास के लिए उपयोगी होंगे : ज्ञान रंजन

  • कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन बोले- राहुल गांधी का प्रण, जितनी आबादी, उतना हक़

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित सभी नेताओं को धन्यवाद दिया और साथ ही जाति आर्थिक आधारित सर्वेक्षण का स्वागत करते हुआ कहा की सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर बिहार सरकार ने जातिगत सर्वेक्षण का रिपोर्ट प्रस्तुत कर के पूरे देश में एक संदेश देने का काम किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्रीय जातिगत जनगणना कराई जा सकती है। ज्ञान रंजन ने यह जानकारी दी की हमारे देश में दशकों से राष्ट्रीय जातिगत जनगणना नहीं हुई थी जिसकी वजह से यह जानना मुश्किल था कि किस जाति वर्ग की क्या स्थिति है । बिहार में जातिगत सर्वेक्षण  होना इसलिए जरूरी था कि हम नए सिरे से  उन वर्गों को उत्थान के लिए, विकास के लिए ऐसी सरकारी योजना बनाएं जो उन्हें मुख्य धारा में जोड़ सके। राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जी ने सदन में भी यह कहा की केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने यह भी जानकारी दिया कि राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि 2011में  जो  सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना हुई थी उसे मोदी सरकार जारी करें और राष्ट्रीय जातिगत जनगणना जल्द से जल्द करें।

You may have missed