अर्बन मॉडल ऑफ गवर्नेंस के तहत पटना को पहुंचाएंगे टॉप पर,बिट्टू सिंह का अभियान तेज

पटना।पटना नगर निगम के आसन्न महापौर/उपमहापौर चुनाव को लेकर चुनावी शतरंज की बिसात बिछने लगी है।पटना की वर्तमान महापौर सीता साहू के अलावे कई दिग्गज मैदान में उतरने लगे हैं।राजधानी के चर्चित समाजसेवी तथा कद्दावर हस्ती रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह भी मैदान में उतरे हुए हैं।गत दिनों पटना सिटी के चुटकियां बाजार तथा मारूफगंज में रितेश रंजन सिंह बिट्टू सिंह का भव्य स्वागत हुआ।मारूफगंज मंडी में बिट्टू सिंह के स्वागत में स्थानीय लोगों के द्वारा बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।पटना नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने बताया कि पूर्व में कई ऐसे दिग्गज महापौर हुए जिन्होंने पटना के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।किंतु बाद के दिनों में सारी संभावनाओं की उपलब्धता के बावजूद यहां के महापौर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर नहीं चल पाए।जिसका खामियाजा पटना के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। तमाम कवायदों तथा अरबों के खर्च के बावजूद राजधानी के स्मार्ट सिटी योजना का क्या हाल है?यह जगजाहिर है।उन्होंने कहा कि जब तक अर्बन मॉडल ऑफ गवर्नेंस के तहत दूरदर्शी योजनाओं तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली के द्वारा कार्य को अंजाम नहीं दिया जाएगा।तब तक विकास की रूपरेखा धरातल पर नहीं निखरेगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पटना नगर निगम को महापौर के तौर पर एक ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता है।जो अपने अधिकार क्षेत्र के सभी संभावनाओं और संसाधनों का सदुपयोग कर पटना को अर्बन मॉडल ऑफ गवर्नेंस के तहत विश्व में सबसे बेहतरीन शहरों की सूची में शामिल करा सके।उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य पटना महानगर की जनता को सम्मान के साथ सुरक्षित जीवन का अधिकार उपलब्ध कराना है।आसन्न महापौर चुनाव को लेकर बिट्टू सिंह पटना के लगभग सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों से मिल रही फीडबैक से यह स्पष्ट हो रहा है कि पटना नगर निगम के निवासियों के साथ बेहद अन्याय हुआ है।नगर निगम को हर एक प्रकार का टैक्स अदा करने के बावजूद आम जनों को जितनी सुविधाएं मिलनी चाहिए। उसकी तुलना में एक चौथाई भी नहीं मिल पा रही है।ऐसे में नगर निगम के कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाने की आवश्यकता है।अगर लोक लुभावने स्लोगन के जगह लोक कल्याणकारी नीतियां बनाई जाए।तो पटना के आम जनों के समस्याओं का निदान संभव है।

About Post Author

You may have missed