यूपीः बहराइच के जिला अस्पताल में दम तोड़ रहे मासूम

अमृतवर्षाः यूपी में एक बार फिर कई मासूम बच्चों की जान चली गयी है। यूपी के जिला अस्पताल में अब तक तकरीबन 71 बच्चों ने दम तोड दिया है।उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बच्चों की मौत का सिलसिला जारी हो चुका है। इस बार गोरखपुर में नहीं बल्कि बहराइच जिले से मासूमों की मौत की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहराइच के जिला अस्पताल में बीते 45 दिनों में अब तक 71 बच्चों की मौत हो चुकी है। जो हैरान कर देने वाले आकंड़े हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने भी मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा कई बीमारियों की वजह से बच्चों की मौते हुई है। इसके पीछे कोई एक बीमारी नहीं है। आगे कहा कि यहां 200 बेड हैं मगर अभी 450 मरीज भर्ती हैं। हम कईयों की जिंदगी बचाने के लिए जितना हो सकता है, उतना बेस्ट कर रहे हैं। अभी तक सरकार की तरफ से जिलों में किसी तरह की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।