UP विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा JDU : आरसीपी सिंह

JDU Meeting

नई दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) अगले साल होने वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगा, जिसके लिए पार्टी ने व्यापक तैयारियां आरंभ कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के पार्टी पदाधिकारियों के साथ शनिवार को दिल्ली में संपन्न बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी ने दूसरे राज्यों में अपने विस्तार को अमलीजामा पहनाना आरंभ किया है और इसी के तहत पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी के लिए अपार संभावनाएं हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी ताकत को पहचानें और उसके अनुरूप कदम उठाते हुए चुनावों में सफलता हासिल करें।
यूपी ग्राम पंचायत के चुनावों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले
हाल ही में उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनावों की घोषणा हुई है। ऐसे में पार्टी प्रमुख ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि जदयू ग्राम पंचायत के चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्रामीण लोगों के विकास, उनकी जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। इससे वहां के लोगों का विकास होगा और पार्टी के प्रति रुझान बढ़ेगा, पार्टी संगठन में मजबूती आयेगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को बूथ कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, विधानसभा कमेटी, विधानसभा प्रभारी जिला कमेटी, लोकसभा प्रभारी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में 12 फरवरी को फिर से एक बैठक राष्ट्रीय कार्यालय में होगी।
प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी
आरसीपी ने प्रदेश अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी भी सौंपी कि वह राज्य के सभी जिला अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी की नीतियों और राजनैतिक उपलब्धियों के बारे में राज्य के लोगों को विस्तार से बताएं। लोगों को यह भी बताया जाये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कौन-कौन से कदम उठाये हैं।
बैठक में ये रहे उपस्थित
उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, प्रधान महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, श्री पाराश, शैलेन्द्र प्रसाद, हरिशंकर पटेल, भरत पटेल, युवा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद पटेल, रमेश उपाध्याय, मीडिया प्रभारी मनीष नंदन, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटिआर, सतीश सचान, हरिचन्द्र पटेल भी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई।

About Post Author

You may have missed