वैशाली में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

वैशाली, बिहार। वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के खोपी मोड़ के पास बीती रात एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जांच में जुट गई।

बाइक से जाने के दौरान हुआ हादसा
सहदेई बुजुर्ग के चकजमाल गांव निवासी बालमुकुंद शर्मा का पुत्र 21 वर्षीय नितिन कुमार अपने बाइक से घर जा रहा था। उसी दौरान हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग के खोपी मोड़ के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार की वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे मौत हो गई।