पीयू के कई छात्रावास के बंद होने के विरोध में विश्वविद्यालय छात्रों का प्रदर्शन, मेन गेट पर की तालाबंदी

पटना। पीयू में हॉस्टल्स को खाली किए हुए 15 दिन पूरे हो गये हैं, लेकिन अब तक हॉस्टल को वापस नहीं खोला गया है। वहीं आज हॉस्टल के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर तालाबंदी की। तालाबंदी के दौरान प्रशासन और छात्रों में झड़प भी हुई, जिसके बाद विश्वविद्यालय के डीन अनिल कुमार सिंह ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि कल वीसी आएंगे तो उनके समक्ष इनकी मांगों को रखा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि हमें 15 दिनों से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हमें रहने में काफी परेशानी हो रही है। हॉस्टल्स के सभी बच्चें घाट पर रहने को मजबूर हैं। गंदगी की वजह से दो बच्चों को टाइफाइड भी हो गया है। बच्चें बीमार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन हमारी एक बात नहीं सुन रही। छात्रों का कहना है की अगर आनेवाले समय में हॉस्टल को नहीं खोला जाएगा तो हमारा यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा और विश्विद्यालय में तालाबंदी कर दी जाएगी। छात्रों द्वारा प्रदर्शन खत्म होने के बाद भी विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बता दे की पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के चार हॉस्टल को खाली करवा दिया गया है। वहीं, हॉस्टल बंद हो जाने के बाद उस में रह रहे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

About Post Author

You may have missed